सुनेत्रा पवार शनिवार को ले सकती हैं महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ

Ads

सुनेत्रा पवार शनिवार को ले सकती हैं महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 08:51 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 08:51 PM IST

पुणे, 30 जनवरी (भाषा) राज्यसभा सदस्य एवं दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार शनिवार को महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘कल राकांपा की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जहां सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना जायेगा।’’

सूत्र ने बताया, ‘‘ऐसी संभावना है कि कल शाम तक उन्हें उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिला दी जाएगी।’’

भाषा देवेंद्र माधव

माधव