सुनेत्रा पवार ने मोदीबाग का दौरा किया, शरद पवार से मुलाकात की अटकलें तेज

Ads

सुनेत्रा पवार ने मोदीबाग का दौरा किया, शरद पवार से मुलाकात की अटकलें तेज

  •  
  • Publish Date - July 16, 2024 / 08:50 PM IST,
    Updated On - July 16, 2024 / 08:50 PM IST

मुंबई, 16 जुलाई (भाषा) राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार ने मंगलवार को पुणे के मोदीबाग इलाके का दौरा किया, जिसके बाद उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार से मुलाकात की अटकलों को बल मिला।

मोदीबाग इलाके में ही अजित पवार के चाचा शरद पवार का घर है।

राकांपा पदाधिकारी सूरज चव्हाण ने कहा, “सुनेत्रा पवार आज (मंगलवार) उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बहन से मिलने मोदीबाग गईं थीं।”

मोदीबाग पुणे की सबसे प्रतिष्ठित आवासीय परियोजनाओं में से एक है।

अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल की शरद पवार से मुलाकात के एक दिन बाद सुनेत्रा पवार का यह दौरा हुआ है, जिसने सियासी अटकलों को बल प्रदान किया है।

भुजबल ने कहा, “शरद पवार, पवार परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं। इसलिए, अगर वह (सुनेत्रा) उनसे मिलीं हैं तो मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।”

महाराष्ट्र सरकार में उद्योग मंत्री और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता उदय सामंत ने कहा, “अगर सुनेत्रा पवार ने आज (मंगलवार) शरद पवार से मुलाकात की है तो केवल वही इस पर टिप्पणी कर सकती हैं। लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक है।”

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश