बलिया (उप्र), 29 जनवरी (भाषा) बलिया जिले के किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन के पास वाराणसी-गोरखपुर प्रखंड पर रेल की पटरी से ‘पेंड्राल क्लिप’ निकाले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के मऊ थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि वाराणसी-गोरखपुर रेल प्रखंड पर किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी से बुधवार को ‘पेंड्राल क्लिप’ निकाले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में आरपीएफ के मऊ थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह कहना बहुत मुश्किल है कि किसी ट्रेन को हादसे का शिकार बनाने के लिए ऐसा किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
‘पेंड्राल क्लिप’ पटरियों को कंक्रीट के स्लीपर के साथ मजबूती से जोड़कर रखती है। इससे स्थिरता बनी रहती है। ये क्लिप कंपन को कम करती हैं।
भाषा सं. सलीम शफीक
शफीक