Swara Bhaskar Troll: मौलाना के साथ तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुई स्वरा भास्कर, लोगों ने जमकर लगाई क्लास

Swara Bhaskar Troll: मौलाना के साथ की स्वरा भास्कर की फोटो उनके पति फहाद अहमद ने ट्विटर पर शेयर की है। एक फोटो में फहाद अहमद मौलाना के साथ अकेले हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वो अपनी बीवी और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) संग पोज देते दिख रहे हैं।

Swara Bhaskar Troll: मौलाना के साथ तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुई स्वरा भास्कर, लोगों ने जमकर लगाई क्लास
Modified Date: November 17, 2024 / 09:50 pm IST
Published Date: November 17, 2024 9:48 pm IST

Swara Bhaskar Troll: स्वरा भास्कर की एक तस्वीर ने इन दिनों सोशल मीडिया में बवाल मचाया हुआ है। उनके शौहर फहाद अहमद के साथ उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में दोनों के अलावा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी हैं, जिनके बगल में खड़े होकर स्वरा भास्कर फोटो क्लिक करवाती दिखीं। इस फोटो में ना केवल मौलाना को लेकर स्वरा भास्कर को ट्रोल किया जा रहा है बल्कि उनके लुक को लेकर भी ट्रोल्स क्लास लगाते दिखाई दे रहे हैं।

साहब की खिदमत में हाजिर हुए

मौलाना के साथ की स्वरा भास्कर की फोटो उनके पति फहाद अहमद ने ट्विटर पर शेयर की है। एक फोटो में फहाद अहमद मौलाना के साथ अकेले हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वो अपनी बीवी और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) संग पोज देते दिख रहे हैं। तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा- ‘जनाब हजरत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की खिदमत में हाजिर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाजा।’

चुनाव प्रचार में उतरीं स्वरा भास्कर

दरअसल, फहाद अहमद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार एनसीपी से अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। ये उनका पहला विधानसभा चुनाव हैं, इस सीट से उनकी भिड़ंत पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से है। इसी चुनाव में अपने शौहर के लिए स्वरा भास्कर भी मैदान में उतरीं है, जिसके तहत उन्होंने मौलाना नोमानी से मुलाकात की है।

 ⁠

लुक को लेकर ट्रोल हुई स्वरा भास्कर

Swara Bhaskar got trolled for sharing a picture with a Maulana स्वरा इस फोटो में पीच कलर की चिकन वर्क का सूट पहने हुई हैं, एक्ट्रेस ने दुपट्टा सिर से पूरा कवर किया हुआ है। जिसके बाद से ट्रोल्स उनके लुक, बढ़े वजन के अलावा बुर्का का ना पहनने पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। इसके पीछे की एक और वजह है कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हमेशा सामाजिक मुद्दों और महिलाओं के अधिकारों को लेकर बात करती रहती हैं।

मौलाना का विवादित बयान बना वजह

इस दौरान इन्होंने मौलाना से मुलाकात की जो महिलाओं पर विवादित बयान भी दे चुके हैं। एक बयान पर तो खूब बवाल मचा था, जिसमें इन्होंने कहा था- ‘फर्क नहीं पड़ता कि बेटी हिजाब पहनकर कॉलेज जा रही है या नहीं, उसे अकेले नहीं छोड़ा जाना चाहिए। अगर आपको अपनी लड़कियों को कॉलेज भेजना ही है, तो कॉलेज प्रिंसिपल से मिलें और उनसे पूछें कि क्या वह सभी क्लास में आई या क्लास छोड़कर कहीं और गई’। यहां ज्यादातर कमेंट्स तो ऐसे हैं जिसे यहां पर लिखा भी नहीं जा सकता है।

CJI चंद्रचूड़ पर उठाए थे सवाल

आपको बता दें कि अपने बयानों की वजह से स्वरा हमेशा सुर्खियों बनी रहती हैं। बीते महीने एक्ट्रेस ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर भी कई सवाल उठाए थे। बयान पर कमेंट करते हुए स्वरा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- ‘देश के सर्वोच्च न्यायाधीश द्वारा अपने खराब फैसले के लिए भगवान को दोषी ठहराना एक सहज कदम था।’

ये सवाल एक्ट्रेस ने चंद्रचूड़ के इस बयान पर उठाए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘कई बार हम लोग समाधान पर नहीं पहुंच पाते हैं। अयोध्या राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद विवाद पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जो 3 महीने तक मेरे सामने था, मैं उस वक्त ईश्वर के सामने बैठा और कहा कि हमें इसका समाधान ढूंढना होगा। मेरा विश्वास करें, अगर आपको भरोसा है, तो ईश्वर हमेशा कोई रास्ता निकाल देंगे।’

read more: बांग्लादेश भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को स्वदेश भेजने की मांग करेगा

read more:  सुधा मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक के ‘अच्छे भारतीय मूल्यों’ की प्रशंसा की


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com