अन्नाद्रमुक को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल करने को लेकर किसी भी फैसले से पहले द्रमुक से बात की जाएगी: पवार |

अन्नाद्रमुक को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल करने को लेकर किसी भी फैसले से पहले द्रमुक से बात की जाएगी: पवार

अन्नाद्रमुक को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल करने को लेकर किसी भी फैसले से पहले द्रमुक से बात की जाएगी: पवार

अन्नाद्रमुक को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल करने को लेकर किसी भी फैसले से पहले द्रमुक से बात की जाएगी: पवार
Modified Date: September 26, 2023 / 08:02 pm IST
Published Date: September 26, 2023 8:02 pm IST

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि अन्नाद्रमुक को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल करने के किसी भी फैसले के लिए द्रमुक या उसके अध्यक्ष एम के स्टालिन से सलाह मशविरा किया जाएगा।

अन्नाद्रमुक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपने चार साल पुराने गठबंधन को तोड़ते हुए सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) छोड़ने का ऐलान किया और कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक अलग मोर्चे का नेतृत्व करेगी।

पवार से जब पूछा गया कि क्या अन्नाद्रमुक को ‘इंडिया’ में लाने के प्रयास किये जाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘द्रमुक इंडिया के घटक दलों की सहयोगी पार्टी है। इसलिए द्रमुक या स्टालिन से परामर्श किये बिना इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया जाएगा।’’

भाषा वैभव माधव

माधव

लेखक के बारे में