आषाढ़ी एकादशी के दो दिन पहले पंढरपुर का दौरा करेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री

आषाढ़ी एकादशी के दो दिन पहले पंढरपुर का दौरा करेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री

आषाढ़ी एकादशी के दो दिन पहले पंढरपुर का दौरा करेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री
Modified Date: June 23, 2023 / 05:36 pm IST
Published Date: June 23, 2023 5:36 pm IST

सोलापुर, 23 जून (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य आषाढ़ी एकादशी से दो दिन पहले 27 जून को श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में प्रार्थना करने के लिए महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के प्रसिद्ध शहर पंढरपुर का दौरा करेंगे।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के महाराष्ट्र प्रभारी और पूर्व विधायक शंकर अन्ना धोंडगे ने कहा कि संत ज्ञानेश्वर और संत तुकाराम की पालकी पर फूल चढ़ाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना से कई श्रद्धालु पैदल चलकर पंढरपुर की तीर्थयात्रा करते हैं।

 ⁠

वारकरी, या भगवान विट्ठल के भक्त, आषाढ़ी एकादशी पर अपनी तीर्थयात्रा के समापन पर भारी संख्या में पंढरपुर पहुंचते हैं। इस वर्ष आषाढ़ी एकादशी 29 जून को पड़ रही है।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में