ठाणे: लापता आठ वर्षीय बच्चे का शव खदान में मिला
ठाणे: लापता आठ वर्षीय बच्चे का शव खदान में मिला
ठाणे, 25 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खाने का सामान लेने के लिए घर से निकले आठ वर्षीय एक बच्चे का शव तालाब के पास खदान में मिला । पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भिवंडी के वरहालदेवी तालाब के पास स्थित खदान से रविवार को बच्चे का शव बरामद किया गया। पुलिस ने दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज किया है लेकिन परिवार ने आरोप लगाया कि बच्चे के सिर पर चोट के निशान थे और उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
नारपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा शनिवार शाम अपने दादा से पैसे लेकर खाने का सामान खरीदने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
परिवार ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने नारपोली पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था।
बच्चे का शव रविवार को सुबह करीब 11 बजे खदान में मिला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा

Facebook



