ठाणे जेल की बेकरी ने क्रिसमस से पहले नौ लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की
ठाणे जेल की बेकरी ने क्रिसमस से पहले नौ लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की
ठाणे, 24 दिसंबर (भाषा) ठाणे केंद्रीय जेल के कैदियों द्वारा संचालित एक बेकरी में तैयार उत्पादों की त्योहारी मौसम में जमकर बिक्री हो रही है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बेकरी ने क्रिसमस से पहले अलग-अलग तरह के केक बेचकर अब तक 9,05,487 रुपये कमाए हैं।
अधिकारी के मुताबिक, इस कमाई में मुख्य रूप से मुंबई सेंट्रल, तालोजा, बायकुला और अधरवाड़ी जेलों सहित दस स्थानों से मिले बड़े ऑर्डर का योगदान था।
उन्होंने बताया कि बेकरी ने 15 रुपये प्रति कप केक की दर से 29,279 कप केक बेचे। उसने आधा-आधा किलो के 2,507 स्पंज केक की बिक्री 186 रुपये प्रति केक की दर से की।
अधिकारी ने कहा, “हमारा उद्देश्य कैदियों को व्यावसायिक कौशल से लैस करना है, ताकि वे रिहाई के बाद अपने पैरों पर खड़े हो सकें।”
भाषा
राखी पारुल
पारुल

Facebook



