पत्नी को ट्रेन के आगे धकेल, बच्चे और बैग लेकर भागा पति, CCTV में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार

ठाणे पुलिस ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर चलती ट्रेन के आगे धकेलकर उसे मार डालने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पत्नी को ट्रेन के आगे धकेल, बच्चे और बैग लेकर भागा पति, CCTV में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: August 23, 2022 10:53 am IST

pushing wife in front of moving train: ठाणे (महाराष्ट्र), 23 अगस्त।  ठाणे पुलिस ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर चलती ट्रेन के आगे धकेलकर उसे मार डालने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

घटना पड़ोसी पालघर जिले में वसई रोड रेलवे स्टेशन की है। सोमवार को सुबह करीब चार बजे हुई यह घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें एक व्यक्ति अपनी सो रही पत्नी को जगाता नजर आ रहा है, फिर वह उसे प्लेटफॉर्म के किनारे तक घसीटता है और स्टेशन पर आ रही अवध एक्सप्रेस ट्रेन के सामने पटरियों पर धकेल देता है।

read more:  टापू में तब्दील हुए कई गांव, छतों पर बैठे-बैठै बीत गई रात, मदद का इंतजार करते रहे ग्रामीण

 ⁠

pushing wife in front of moving train: इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित हो गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उसके क्षत-विक्षत शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। सीसीटीवी फुटेज में घटना को अंजाम देने के बाद व्यक्ति अपने दो बच्चे और बैग लेकर वहां से भागता भी नजर आ रहा है। बाद में उसे ठाणे के कल्याण से मुंबई के दादर जा रही ट्रेन में चढ़ते देखा गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार देर रात ठाणे के भिवंडी में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

read more:  Tilda News : मिल मशीनरी दुकान में लगी आग | सकरी जगह होने के कारण नहीं पहुंच पा रही Fire Brigade…

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला अपने पति के एक दोस्त के साथ दो दिन के लिए बाहर गई थी, जिससे वह नाराज था और इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिला है कि व्यक्ति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी वजह उसने इस घटना को अंजाम दिया।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) संदीप भाजीभाकरे ने आरोपी को पकड़ने वाले पुलिस दल की सराहना की है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com