Thane News : त्योहार के मौके पर आग लगने से दुकानें जलकर हुई खाक, इस वजह से लगी आग
Thane News: Shops were gutted due to fire on the occasion of festival, this is the reason why the fire broke out.
Major fire broke out in four shops in Thane
Major fire broke out in four shops in Thane : ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में आग लगने से चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। एक स्थानीय अधिकारी ने सोमवार को यह जानकार दी। भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आयुक्त अजय वैद्य ने बताया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Major fire broke out in four shops in Thane : उन्होंने बताया कि आग तीन बत्ती इलाके में स्थित खरीदारी परिसर (शॉपिंग कॉम्पलेक्स) की एक दुकान में लगी और अन्य प्रतिष्ठानों तक फैल गई। अधिकारी ने बताया कि चार दुकानें पूरी तरह से नष्ट हो गईं, जिनमें से एक दुकान स्कूल बैग की थी और अन्य कपड़ों की थीं।
Major fire broke out in four shops in Thane : सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी तीन दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग पर देर रात एक बजकर 30 मिनट तक काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह संभवत: शॉर्ट-सर्किट हो सकती है।

Facebook



