ठाणे: विभिन्न इलाकों में 21 अक्टूबर को बारिश और हवाओं से ठप पड़ी बिजली आपूर्ति बहाल हुई

ठाणे: विभिन्न इलाकों में 21 अक्टूबर को बारिश और हवाओं से ठप पड़ी बिजली आपूर्ति बहाल हुई

ठाणे: विभिन्न इलाकों में 21 अक्टूबर को बारिश और हवाओं से ठप पड़ी बिजली आपूर्ति बहाल हुई
Modified Date: October 23, 2025 / 05:35 pm IST
Published Date: October 23, 2025 5:35 pm IST

ठाणे, 23 अक्टूबर (भाषा) ठाणे जिले के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण 21 अक्टूबर की शाम बाधित हुई बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है। महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एमएसईडीसीएल कल्याण क्षेत्र के उप मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत इगतपुरीकर ने बताया कि उच्च वोल्टेज की नौ लाइन, निम्न वोल्टेज की 24 लाइन और तीन ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से उल्हासनगर, मुरबाद, अंबरनाथ और बदलापुर में 28 हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हुए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘एमएसईडीसीएल के कल्याण बोर्ड कार्यालय के अधीक्षण अभियंता विजय फुंडे के नेतृत्व में टीम ने बुधवार तक चरणबद्ध तरीके से बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम पूरा कर लिया। सभी प्रभावित इलाकों में आपूर्ति सामान्य कर दी गई है।’’

 ⁠

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में