ठाणे में कोविड-19 के 45 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 340 हुई

ठाणे में कोविड-19 के 45 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 340 हुई

  •  
  • Publish Date - October 1, 2022 / 09:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

ठाणे, एक अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,45,049 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह मामले शुक्रवार को सामने आए। जिले में अभी कुल 340 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 11,962 पर ही स्थिर रही।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे में अभी तक 7,33,470 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा