ठाणे में दो परिवारों के बीच झगड़े के दौरान मकान की छत गिरी
ठाणे में दो परिवारों के बीच झगड़े के दौरान मकान की छत गिरी
ठाणे, तीन अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो परिवारों के बीच झगड़े के दौरान एक मकान की छत गिर गई।
यह घटना उस समय हुई जब लड़ाई कर रहे लोग पास के एक अन्य मकान की ऊपरी मंजिल से इस छत पर आ गए और एक-दूसरे को धक्का देने लगे।
भिवंडी क्षेत्र में हुई इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों परिवारों के सदस्य झगड़ते दिखाई देते हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब एक परिवार की महिला ने दूसरे परिवार के सदस्य के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया।
वीडियो में दो महिलाओं समेत छह-सात लोग हाथापाई करते दिखते हैं। इसमें एक युवक जूता उठाकर हमला करने की कोशिश करते हुए भी दिखता है। इस तनातनी के दौरान छत उनका भार सहन नहीं कर सकी और अचानक नीचे गिर गई जिससे सभी लोग नीचे जा गिरे।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना को लेकर अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



