महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगा
महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगा
मुंबई, आठ फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगा और वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट नौ मार्च को पेश किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार का यह पहला बजट होगा। उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस बजट पेश करेंगे।
विज्ञप्ति के मुताबिक बजट सत्र के पहले दिन 27 फरवरी को हाल ही में मान्यता प्राप्त राज्य गीत ‘जय जय महाराष्ट्र माझा’ बजाया जाएगा।
बजट सत्र पर फैसला विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरहे की अध्यक्षता में हुई विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया।
राज्य कैबिनेट द्वारा मंजूर किए गए पांच विधेयकों को बजट सत्र के दौरान सदन के पटल पर रखा जाएगा। जबकि आठ अन्य, जिन्हें अभी मंजूरी मिलनी बाकी है, पेश किए जाने का प्रस्ताव है।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश

Facebook



