कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने आत्महत्या की

कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने आत्महत्या की

कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: February 24, 2022 1:44 am IST

नागपुर, 23 फरवरी (भाषा) मुंबई की एक कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति ने अपने पिता को फोन करके अपने अवसादग्रस्त होने की जानकारी देने के बाद महाराष्ट्र के नागपुर शहर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विशाल जनार्दन दीधाते (38) अपनी पत्नी के साथ शहर के बेलतरोड़ी इलाके में रहते थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विशाल मुंबई स्थित एक सूचना-विश्लेषण कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में काम करते थे। उनके माता-पिता लगभग 75 किलोमीटर दूर वर्धा जिले के पुलगांव में रहते हैं। विशाल पिछले छह महीनों से घर से काम कर रहे थे।’’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि वित्तीय समस्याओं के कारण वह अवसाद में थे और उन्होंने अपने पिता को मोबाइल फोन पर मंगलवार रात को इस बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि इसके कुछ घंटों बाद विशाल ने खुद को फांसी लगा ली।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में