Shaktipeeth Expressway: महाराष्ट्र में बनेगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, कैबिनेट ने 800 किलोमीटर लंबे शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे को दी हरी झंडी

Shaktipeeth Expressway: महाराष्ट्र में बनेगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, कैबिनेट ने 800 किलोमीटर लंबे शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे को दी हरी झंडी

Shaktipeeth Expressway: महाराष्ट्र में बनेगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, कैबिनेट ने 800 किलोमीटर लंबे शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे को दी हरी झंडी

Shaktipeeth Expressway | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 25, 2025 / 12:18 am IST
Published Date: June 24, 2025 11:45 pm IST

मुंबई: Shaktipeeth Expressway महाराष्ट्र कैबिनेट ने मंगलवार को महत्वाकांक्षी ‘महाराष्ट्र शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे’ के लिए 20,787 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दे दी। यह एक्सप्रेसवे पूर्वी महाराष्ट्र को दक्षिणी कोंकण से जोड़ते हुए 12 जिलों से होकर गुजरेगा। अधिकारियों ने बताया कि 802 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे वर्धा जिले के पवनार को सिंधुदुर्ग जिले में महाराष्ट्र-गोवा सीमा पर स्थित पात्रादेवी से जोड़ेगा और इससे नागपुर और गोवा के बीच यात्रा का समय मौजूदा 18 घंटे से घटकर आठ घंटे रह जाने की उम्मीद है।

Read More: Women Raped: ‘अपनी पत्नी के सामने मेरा रेप किया’, 25 तोला सोना 24 लाख रुपये भी ऐंठे, तलाकशुदा महिला के साथ बड़ा कांड

Shaktipeeth Expressway मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की। यह एक्सप्रेसवे हाई-स्पीड कॉरिडोर वर्धा, यवतमाल, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, लातूर, धाराशिव, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग जिलों से होकर गुजरेगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी भूमि अधिग्रहण के डर से परियोजना का विरोध हो रहा है, वहां स्थानीय किसानों से बातचीत की जानी चाहिए। अधिकारियों के अनुसार, एक्सप्रेसवे का उद्देश्य अंबाजोगाई, औंधा नागनाथ और परली वैजनाथ के दो ज्योतिर्लिंगों, करंजा-लाड, अक्कलकोट, औदुम्बर और नरसोबाची वाड़ी जैसे प्रमुख आध्यात्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के अलावा माहुर, तुलजापुर, कोल्हापुर और पंढरपुर जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों को जोड़ना है।

 ⁠

Read More: CG Hindi News: सीएम साय ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा 

अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) इस परियोजना को लागू करेगा और हुडको ने लगभग 7,500 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के लिए 12,000 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया है। एक अन्य निर्णय में, कैबिनेट ने छात्रावासों में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के छात्रों को दिए जाने वाले भत्ते के लंबे समय से लंबित संशोधन को मंजूरी दी। कैबिनेट ने अपजल शोधन संयंत्र के लिए पिंपरी चिचवाड़ के चिखली में 7,000 वर्ग मीटर आरक्षित भूमि के आवंटन को भी मंजूरी दी।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।