फिल्म ‘शमशेरा‘ ने रिलीज के बाद पहले सप्ताहांत में कमाए करीब 32 करोड़ रुपये

फिल्म ‘शमशेरा‘ ने रिलीज के बाद पहले सप्ताहांत में कमाए करीब 32 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - July 25, 2022 / 04:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘शमशेरा‘ ने रिलीज के बाद अपने पहले सप्ताहांत में करीब 32 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।

करण मल्होत्रा के निर्देशन और ‘यश राज फिल्म्स’ (वाईआरएफ) के बैनर तले बनी फिल्म ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

वाईआरएफ ने फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किया। आंकड़ों के अनुसार, ‘‘ ‘शमशेरा ने पहले दिन 10.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 10.50 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 11 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म अभी तक 31.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।’’

फिल्म में संजय दत्त और वाणी कपूर भी हैं।

भाषा निहारिका रंजन

रंजन