Manikrao Kokate Controversial Statement: ‘सरकार खुद भिखारी है…’ कृषि मंत्री के बयान से मचा हड़कंप, विपक्ष ने साधा निशाना

Manikrao Kokate Controversial Statement: कृषि मंत्री कोकाटे ने कहा कि, "सरकार किसानों को एक रुपया नहीं देती, बल्कि उनसे लेती है... सरकार खुद भिखारी है।"

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 01:44 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 01:48 PM IST

Manikrao Kokate Controversial Statement/Image Credit: Manikrao Kokate X Handle

HIGHLIGHTS
  • कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।
  • कृषि मंत्री कोकाटे ने सरकार को भिखारी बताया है।
  • सीएम फडणवीस ने मंत्री के इस बयान को अनुचित बताया है।

मुंबई: Manikrao Kokate Controversial Statement: हाल ही में महाराष्ट्र असेंबली में मोबाइल पर रमी खेलते हुए नजर आने वाले महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे एक बार विवादों में घिर गए हैं। इस बार माणिकराव कोकाटे ने एक विवादास्पद टिप्पणी करते हुए सरकार को ‘भिखारी’ कहा है। कृषि मंत्री कोकाटे ने कहा कि, “सरकार किसानों को एक रुपया नहीं देती, बल्कि उनसे लेती है… सरकार खुद भिखारी है।”

कृषि मंत्री कोकाटे से जब पत्रकारों ने किसानों को लेकर की गई पुरानी टिप्पणी पर सवाल किया, तो उन्होंने ये टिप्पणी की। इससे पहले कोकाटे ने कहा था, “यहां तक कि भिखारी भी एक रुपए नहीं लेता, लेकिन हम एक रुपए में फसल बीमा दे रहे हैं, फिर भी कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: Balrampur Crime News: इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो वायरल करना पड़ा भारी! नाबालिग लड़कियों को करता था बदनाम, अब सलाखों के पीछे आदतन अपराधी

सीएम फडणवीस ने बयान को बताया अनुचित

Manikrao Kokate Controversial Statement: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कृषि मंत्री कोकाटे के इस विवादित बयान को अनुचित बताते हुए कहा कि, ‘राज्य सरकार ने किसानों के हित में कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं।’ वहीं, राकांपा (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने इसे महाराष्ट्र के लोगों और पूर्व मुख्यमंत्रियों का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि, ‘इस असंवेदनशील बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

यह भी पढ़ें: New Vice President Election: नए उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने शुरू की प्रक्रिया.. धनखड़ के इस्तीफे के बाद इन्हें मिली है राज्यसभा की कमान

विपक्ष ने की थी इस्तीफे की मांग

Manikrao Kokate Controversial Statement: आपको बता दें कि, मंत्री कोकाटे इससे पहले विधानसभा में रमी गेम खेलने के आरोपों को लेकर भी विपक्षी दलों के निशाने पर थे। विपक्षी दलों ने मंत्री कोकाटे के इस्तीफे की मांग की थी। इतना ही विपक्षी दलों ने मंत्री कोकाटे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमे मंत्री मंत्री विधानमंडल के दौरान मोबाइल पर ‘जंगली रमी’ गेम खेलते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Indore Crime News: 4.80 करोड़ की चोरी से मचा हड़कंप! होटल के बाहर से करोड़ों का सोना लेकर फरार हुआ ड्राइवर, क्राइम ब्रांच कर रही तलाश

मंत्री कोकाटे ने आरोपों को किया था खारिज

Manikrao Kokate Controversial Statement: इसके बाद कोकाटे ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि, ‘वह सिर्फ एक गेम को हटाने की कोशिश कर रहे थे जो पॉप-अप के तौर पर आया था। उन्होंने दावा किया कि उन्हें ‘रमी’ खेलना आता ही नहीं और उनका मोबाइल किसी गेम से लिंक नहीं है।’ कोकाटे ने इस विवाद को साजिश बताते हुए कहा कि वह उन नेताओं पर मानहानि का मुकदमा करेंगे जिन्होंने अधूरा वीडियो जारी कर उन्हें बदनाम किया। उन्होंने कहा, “अगर वीडियो सही साबित हुआ तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।” कोकाटे पहले भी विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं। अप्रैल में उन्होंने आरोप लगाया था कि, कुछ किसान सरकारी मदद को शादियों और सगाई में खर्च करते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने इस पर खेद जताया और माफी मांगी थी।’

कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने सरकार को भिखारी क्यों कहा?

पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा कि सरकार किसानों को नहीं देती, बल्कि उनसे लेती है, इसलिए सरकार खुद “भिखारी” है। इस बयान को उन्होंने फसल बीमा योजना की तुलना में कहा, जो विवाद का कारण बन गया।

क्या कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे वाकई विधानसभा में रमी खेलते पकड़े गए थे?

विपक्षी दलों द्वारा जारी एक वीडियो में कोकाटे मोबाइल पर ‘जंगली रमी’ खेलते नजर आए, लेकिन मंत्री ने इसे पॉप-अप हटाने की कोशिश बताया और आरोपों को खारिज कर दिया।

कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर और कौन-कौन से आरोप लगे हैं?

उन्हें लेकर अब तक रमी खेलने, सरकार को भिखारी कहने, और किसानों पर सरकारी मदद का दुरुपयोग करने जैसे तीन प्रमुख विवाद सामने आ चुके हैं।

क्या कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ कार्रवाई होगी?

फिलहाल मुख्यमंत्री फडणवीस ने बयान को अनुचित बताया है, लेकिन कार्रवाई की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। विपक्षी दल इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं।

कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे किस पार्टी से हैं?

माणिकराव कोकाटे शिवसेना (शिंदे गुट) से हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री के पद पर कार्यरत हैं।