Indore Crime News: 4.80 करोड़ की चोरी से मचा हड़कंप! होटल के बाहर से करोड़ों का सोना लेकर फरार हुआ ड्राइवर, क्राइम ब्रांच कर रही तलाश

Indore Crime News: 4.80 करोड़ की चोरी से मचा हड़कंप! होटल के बाहर से करोड़ों का सोना लेकर फरार हुआ ड्राइवर, क्राइम ब्रांच कर रही तलाश

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 01:06 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 01:07 PM IST

Indore Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में बड़ा सोना चोरी कांड,
  • 4.80 करोड़ का सोना लेकर फरार,
  • ड्राइवर की तलाश कर रही क्राइम ब्रांच,

इंदौर: Indore Crime News: शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है जहां एक ड्राइवर होटल के बाहर खड़ी कार से करीब 4 करोड़ 80 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। यह घटना तब हुई जब अहमदाबाद के एक ज्वेलरी कारोबारी का कर्मचारी सोने के आभूषण लेकर इंदौर पहुंचा था।

Read More: Raipur Road Accident: सड़क हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप का निधन, सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक

Indore Crime News:जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई को अहमदाबाद निवासी व्यापारी धर्मेंद्र ने अपने कर्मचारी को ड्राइवर के साथ इंदौर भेजा था। देर रात पहुंचने के कारण दोनों ने गंगवाल बस स्टैंड के पास स्थित होटल शिवानी में रुकने का फैसला किया। चूंकि गाड़ी में भारी मात्रा में कीमती सोना रखा हुआ था इसलिए कर्मचारी ने ड्राइवर को गाड़ी के पास ही ठहरने का निर्देश दिया। हालांकि अगले ही दिन सुबह बड़ा धोखा सामने आया जब पता चला कि ड्राइवर कार सहित करीब 4.80 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के जेवर लेकर गायब हो चुका है।

Read More: होटल में चल रही मीटिंग के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना, तीन आरोपियों पर FIR दर्ज

Indore Crime News: काफी तलाश के बाद भी जब ड्राइवर का कोई सुराग नहीं मिला तो व्यापारी ने इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और आरोपी ड्राइवर की तलाश में जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस होटल और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपी के फोटो के आधार पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इंदौर ड्राइवर सोना चोरी मामले में "कितने करोड़ का सोना चोरी हुआ"?

इस घटना में करीब 4.80 करोड़ रुपये मूल्य का सोना चोरी हुआ है, जिसे ड्राइवर कार सहित लेकर फरार हो गया।

"इंदौर ड्राइवर सोना चोरी" की घटना कब और कहां हुई?

यह चोरी 8 जुलाई की रात, इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड के पास होटल शिवानी में हुई।

क्या "इंदौर ड्राइवर सोना चोरी" के आरोपी को पकड़ा गया है?

अब तक आरोपी ड्राइवर फरार है। क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में जुटी हुई है और जगह-जगह छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

"इंदौर ड्राइवर सोना चोरी" की जांच कौन कर रही है?

इस मामले की जांच इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है, और पुलिस CCTV फुटेज की भी मदद ले रही है।

"इंदौर ड्राइवर सोना चोरी" में व्यापारी कहां का रहने वाला है?

सोना ले जाने वाला व्यापारी अहमदाबाद का निवासी है, जिसने अपने कर्मचारी को इंदौर भेजा था।