महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र स्थगित, अगला सत्र 23 फरवरी को प्रस्तावित
महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र स्थगित, अगला सत्र 23 फरवरी को प्रस्तावित
नागपुर, 14 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र रविवार को स्थगित कर दिया गया और अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अगले वर्ष 23 फरवरी को अगला सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।
नार्वेकर ने कहा कि नागपुर में सात दिवसीय शीतकालीन सत्र के दौरान निचले सदन ने 72 घंटे 35 मिनट तक कार्य किया, जिसका दैनिक औसत 10.22 घंटे था, जबकि केवल 10 मिनट बर्बाद हुए।
उन्होंने बताया कि विधानसभा में पेश किए गए 18 विधेयकों में से 16 पारित हो गए।
राज्य विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में आयोजित किया जाएगा।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook



