ठाणे, तीन अगसत (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले के कसारा इलाके में 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में मुंबई के घाटकोपर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि नासिक-मुंबई राजमार्ग पर कामदीपाड़ा गांव में 30 जुलाई को एक पुल के पास व्यक्ति का शव मिला था।
ठाणे के पुलिस अधीक्षक डी एस स्वामी ने कहा, ”कसारा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की थी, हालांकि बाद में इसकी जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई।”
उन्होंने बताया कि तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने घाटकोपर में संदिग्धों पर नजर रखी।
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान विजय विभीषण जाधव (35) के रूप में हुई थी। वह घाटकोपर का निवासी था।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच करने पर पता चला कि कमरे को लेकर हुए विवाद के कारण उसकी हत्या की गई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पाया कि मुख्य आरोपी मनोज चंद्रसेन पवार (33) ने अपने साथियों नूरमोहम्मद गुलाम हुसैन चौधरी (19) और ऋतिक संजय पांडे (22) के साथ मिलकर घाटकोपर में जाधव की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को कसारा में एक सुनसान जगह पर फेंक दिया।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रेलवे के निजीकरण का सवाल ही नहीं, किफायती सेवा पर…
12 hours agoसावरकर पर टिप्पणी के लिए 24 घंटे के अंदर माफी…
13 hours agoक्रिकेटर-अभिनेता सलिल अंकोला की मां मृत मिलीं: पुलिस
13 hours agoआचार संहिता लागू होने से पहले मराठों को आरक्षण नहीं…
13 hours ago