महाराष्ट्र के लातूर जिले में डूबने से तीन बच्चों की मौत |

महाराष्ट्र के लातूर जिले में डूबने से तीन बच्चों की मौत

महाराष्ट्र के लातूर जिले में डूबने से तीन बच्चों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : May 27, 2022/9:19 pm IST

लातूर (महाराष्ट्र), 27 मई (भाषा) जिले में शुक्रवार को एक बांध में तैरने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।

तहसीलदार सुरेखा स्वामी ने बताया कि घटना जालकोट तहसील के लाली (खुर्द) गांव में सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। उन्होंने बताया कि दो भाइयों सहित चार बच्चे तिरु नदी पर बने बांध में तैरने गए थे।

उन्होंने बताया कि संगमेश्वर बंदू तेलंगे (13) और उसके भाई श्याम ऊर्फ चीमा (15) अपने रिश्तेदारों एकनाथ (15) और विष्णुकांत (18) के साथ तैरने गए थे।

उन्होंने बताया कि संगमेश्वर पानी में उतरा लेकिन तैर नहीं सका और डूबने लगा, ऐसे में एकनाथ और विष्णुकांत दोनों भाई उसे बचाने उतरे लेकिन तीनों की डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि चौथे बच्चे से सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग ने मिलकर तीनों शवों को बाहर निकाला है।

भाषा अर्पणा उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers