मुंबई की औद्योगिक इकाई में आग लगने से तीन घायल
मुंबई की औद्योगिक इकाई में आग लगने से तीन घायल
मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) मुंबई के घाटकोपर इलाके में मंगलवार सुबह एक औद्योगिक इकाई में आग लगने से तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर (पश्चिम) के नारायण नगर इलाके में एक अस्पताल के पास स्थित औद्योगिक इकाई की तीसरी मंजिल पर सुबह करीब 10.20 बजे आग लगी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कम से कम चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
अधिकारी के अनुसार, आग इमारत की तीसरी मंजिल तक ही सीमित रही।
उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन व्यक्ति झुलस गए और उन्हें नगर निकाय द्वारा संचालित राजावाड़ी अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में रियाजुद्दीन (30) लगभग 60 प्रतिशत झुलस गये हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि हदीस अली (51) लगभग 30 प्रतिशत और विलायत अली (50) करीब तीन प्रतिशत झुलसे हैं।
उन्होंने बताया कि हदीस और विलायत की हालत स्थिर बताई जा रही है।
अधिकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
भाषा प्रचेता मनीषा
मनीषा


Facebook


