अकोला, 19 मई (भाषा) महाराष्ट्र के अकोला जिले में रविवार को दो मोटरसाइकिल की टक्कर में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना तेल्हारा-बेलखेड मार्ग पर अपराह्न लगभग तीन बजे हुई।
उसने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान खान पठान (40), उमरा खातून आशिक खान (08) और खान आशिक खान (05) के रूप में हुई है।
उसने बताया कि दोनों घायल लोगों को इलाज के लिए अकोला शहर ले जाया गया है।
भाषा जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)