महाराष्ट्र में पुलिस पर हमला करने के मामले में तीन लोगों को चार साल की कैद

महाराष्ट्र में पुलिस पर हमला करने के मामले में तीन लोगों को चार साल की कैद

महाराष्ट्र में पुलिस पर हमला करने के मामले में तीन लोगों को चार साल की कैद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: February 12, 2022 4:30 pm IST

ठाणे, 12 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिला स्थित कल्याण की अदालत ने रात में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में तीन लोगों को शनिवार को चार साल कैद की सजा सुनाई। यह मामला वर्ष 2020 का है।

अतिरिक्त लोक अभियोजक सचिन कुलकर्णी ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश (कल्याण) एसएस गोरवाडे ने 35 वर्षीय प्रशांत पाटिल, 38 वर्षीय जलिन्दर कुंभर और 41 वर्षीय अमोल अलसुले को दोषी ठहराते हुए प्रत्येक पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

कुलकर्णी ने बताया कि यह घटना कटाई-बदलापुर मार्ग पर एक होटल के पास तब हुई थी जब पुलिस की टीम ने संदिग्ध अवस्था में घूमते इन तीनों लोगों को पूछताछ के लिए रोका था।

 ⁠

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में