एल्गार मामले में तीन और आरोपियों ने आरोपमुक्त करने को लेकर याचिकाएं दायर की |

एल्गार मामले में तीन और आरोपियों ने आरोपमुक्त करने को लेकर याचिकाएं दायर की

एल्गार मामले में तीन और आरोपियों ने आरोपमुक्त करने को लेकर याचिकाएं दायर की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : September 28, 2022/12:56 am IST

मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा, सुधा भारद्वाज और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हनी बाबू ने यहां मंगलवार को विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अदालत के समक्ष आरोपमुक्त करने की अर्जियां दायर कीं।

तीनों ने अपने वकील युग चौधरी के जरिये विशेष न्यायाधीश राजेश जे. कटारिया के समक्ष अलग-अलग याचिकाएं दायर की।

चौधरी ने दावा किया कि उनके मुवक्किलों के खिलाफ मामला ‘‘पूरी तरह फर्जी, अस्वीकार्य साक्ष्यों से गढ़ा और अफवाहों से बना’’ है।

नवलखा और बाबू अभी न्यायिक हिरासत में जेल में हैं जबकि भारद्वाज जमानत पर बाहर हैं।

इस बीच, अदालत ने एक अन्य आरोपी सुधीर धावले को आरोपमुक्त किये जाने संबंधी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की। इस मामले में दलीलें बुधवार को भी पेश की जाएंगी।

भाषा गोला सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)