Mumbai Road Accident: ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत
Mumbai Road Accident: ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत
UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
- डंपर और बाइक की भीषण टक्कर
- घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूटा
- डंपर चालक हिरासत में
मुंबई: Mumbai Road Accident महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक डंपर ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना लोटस जंक्शन पर हुई।
Mumbai Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना देवनार इलाके का है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार लोग साकीनाका से देवनार जा रहे थे। दुर्घटना के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की। डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वह इस दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

Facebook



