श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, अचानक हो गया ब्रेक फेल, 13 घायल
Truck full of devotees brakes suddenly failed 13 injured : श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, अचानक हो गया ब्रेक फेल, 13 घायल
पुणे। Truck full of devotees overturned : महाराष्ट्र के पुणे जिले के मंदिर शहर अलांदी की ओर जा रहे एक ट्रक के बृहस्पतिवार को पलट जाने से उसमें सवार 13 श्रद्धालु घायल हो गये । पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के लगभग दो दर्जन श्रद्धालु पुणे शहर के पास जेजुरी में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद एक ट्रक में आलंदी की ओर जा रहे थे ।
Read More : October Panchak 2022: पंचक में भूलकर भी न करें ये काम, जानें कब तक रहना होगा सावधान
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना शिंदवाने घाट में हुई। लोनी कालभोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शिंदवाने घाट पर एक ढलान पर बातचीत करते समय, वाहन का ब्रेक फेल हो गया। चालक ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन यह फिसल कर पलट गया, जिससे 13 श्रद्धालु घायल हो गए।’’ उन्होंने कहा कि घायलों को मामूली चोटें आईं हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Facebook



