महाराष्ट्र के पालघर में रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी समेत दो गिरफ्तार |

महाराष्ट्र के पालघर में रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी समेत दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर में रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी समेत दो गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : September 14, 2021/10:19 am IST

पालघर, 14 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में रिश्वत के एक मामले में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने एक पुलिस कांस्टेबल और सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उक्त कांस्टेबल यहां विक्रमगढ़ पुलिस थाने में तैनात है और उसने एक आपराधिक मामले में आरोपी एक व्यक्ति के वाहन चालक से कथित तौर पर 70 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। अधिकारी के अनुसार, कांस्टेबल ने आरोपी व्यक्ति को बचाने के एवज में उसके चालक से पैसे की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि वाहन चालक ने एसीबी को इसकी जानकारी दी जिसके बाद जाल बिछाकर सोमवार को रात करीब 11 बजे उस सब्जी विक्रेता को पकड़ा गया जो कथित रूप से पुलिसकर्मी की ओर से रिश्वत ले रहा था।

एसीबी ने कहा कि बाद में कांस्टेबल को भी हिरासत में लिया गया और दोनों पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यश मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers