Chemical Plant Fire: ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के नवी मुंबई के एक औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को एक रासायनिक संयंत्र में आग लग गयी, जिससे आसपास की दो अन्य फैक्ट्रियां जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पावने-कॉपरखैरने में एमआईडीसी में एक रासायनिक इकाई में सुबह करीब सवा दस बजे लगी और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Chemical Plant Fire: उन्होंने कहा कि एमआईडीसी से अग्निशमन सेवाएं और कॉपरखैरने के आसपास के अग्निशमन केंद्रों की 14 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और चार घंटे तक आग पर काबू पाने को लेकर मशक्कत की।उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद फैक्ट्री से रसायन लीक होकर सड़क पर फैल गया और इसके जरिये आग आसपास की दो अन्य विनिर्माण इकाइयों तक पहुंच गई व उन्हें नुकसान पहुंचा।उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है और स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।