मुंबई में राजमार्ग पर बीएमडब्ल्यू से ‘रेसिंग’ के दौरान पोर्श कार दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग घायल
मुंबई में राजमार्ग पर बीएमडब्ल्यू से ‘रेसिंग’ के दौरान पोर्श कार दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग घायल
मुंबई, नौ अक्टूबर (भाषा) मुंबई में एक राजमार्ग पर बुधवार को देर रात तेज रफ्तार एक पोर्श कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई जिससे उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जोगेश्वरी के समीप वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर देर रात करीब दो बजे यह घटना हुई।
जोगेश्वरी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तेज गति से आ रही पोर्श कार में दो लोग सवार थे और यह संभवत: एक बीएमडब्ल्यू कार से ‘रेस’ लगा रही थी। ‘रेस’ के दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार मोगरा मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क के डिवाइडर से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार, ठाणे के मीरा-भयंदर निवासी चालक नुवो सोन्से (22) और मुंबई के लोखंडवाला क्षेत्र निवासी उसका दोस्त कार से अपने अन्य दोस्तों से मिलने बांद्रा जा रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद सुरक्षा ‘एयरबैग’ खुल जाने के बावजूद सोन्से के पैरों में चोटें आईं । उसके दोस्त को भी मामूली चोटें लगीं।
मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने घायल कार चालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
अधिकारी के अनुसार, यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि दुर्घटना ‘रेस’ करने से हुई या फिर किसी अन्य कारण से।
अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर पोर्श कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा

Facebook



