पुणे में गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत

पुणे में गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 22, 2021 / 08:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

पुणे, 22 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले के उरुली कंचन इलाके में शुक्रवार को दो गिरोहों के बीच आपसी गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये । पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के अनुसार, यह घटना उरुली कंचन चौक पर करीब ढाई बजे हुयी, जब संतोष जगताप नामक व्यक्ति अपने दो सहयोगियों के साथ एक रेस्तरां से बाहर निकल रहा था ।

पुलिस उपायुक्त (जोन पांच) नम्रता पाटिल ने बताया, ‘‘चार लोगों ने जगताप पर गोली चला दी। जगताप के एक सहयोगी के पास बंदूक थी, और उसने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलायी जो विपक्षी गिरोह के सदस्य को लग गयी।’’

अधिकारी ने बताया कि इस गोलीबारी के बाद जगताप और विपक्षी गिरोह के घायल सदस्य को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जगताप के दो सहयोगियों को गोली लगी है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार दोनों गुटों में पुरानी रंजिश के कारण यह गोलीबारी हुयी है।

पुलिस ने बताया कि जगताप का रिकॉर्ड आपराधिक है और उसके खिलाफ हत्या का आरोप है ।

भाषा रंजन उमा

उमा