नागपुर के महल इलाके में इमारत में आग लगने से दो लोगों की मौत

नागपुर के महल इलाके में इमारत में आग लगने से दो लोगों की मौत

नागपुर के महल इलाके में इमारत में आग लगने से दो लोगों की मौत
Modified Date: June 14, 2025 / 11:21 pm IST
Published Date: June 14, 2025 11:21 pm IST

नागपुर (महाराष्ट्र), 14 जून (भाषा) नागपुर के महल इलाके में शनिवार शाम एक आवासीय एवं व्यावसायिक इमारत की पहली मंजिल पर आग लगने से दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोतवाली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि गांधी गेट के पास चार मंजिला ‘जय कमल कॉम्प्लेक्स’ की पहली मंजिल पर बने एक फ्लैट में ‘वेल्डिंग’ के काम के दौरान आग लग गई।

उन्होंने कहा, ‘‘गोदाम में रखे ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैल गई। मृतकों की पहचान एन के लाइट हाउस के मालिक गिरीश खत्री और उनके कर्मचारी विट्ठल के रूप में हुई है। उनकी मौत दम घुटने से हुई। एक वेल्डर गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने फंसे हुए अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

भाषा सिम्मी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में