मुंबई में उत्तराखंड के दो लोगों को 1.1 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ पकड़ा गया

मुंबई में उत्तराखंड के दो लोगों को 1.1 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ पकड़ा गया

मुंबई में उत्तराखंड के दो लोगों को 1.1 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ पकड़ा गया
Modified Date: May 29, 2024 / 10:42 pm IST
Published Date: May 29, 2024 10:42 pm IST

मुंबई, 29 मई (भाषा) मुंबई पुलिस ने यहां उत्तराखंड के दो लोगों को 1.1 करोड़ रुपये मूल्य की “उच्च गुणवत्ता” वाली हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस की मादक पदार्थ विरोधी इकाई (एएनसी) ने मंगलवार को उपनगरीय क्षेत्र बोरिवली से इन दोनों को पकड़ा।

उन्होंने बताया कि एएनसी ने उनके पास से 280 ग्राम ‘उच्च गुणवत्ता’ वाली हेरोइन जब्त की जिसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिछले दो महीने से पड़ोसी पालघर जिले में किराये के मकान में रह रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अब तक यह नहीं पता चला कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया और इसे किसे पहुंचाया जाना था।

भाषा राजकुमार वैभव

वैभव


लेखक के बारे में