दर्दनाक हादसाः बस और कार की जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की मौत, मीच चीख पुकार

दर्दनाक हादसाः बस और कार की जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की मौत, मीच चीख पुकार! Two people died in a massive collision between a bus and a car

दर्दनाक हादसाः बस और कार की जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की मौत, मीच चीख पुकार

People dies in road accident

Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: August 30, 2022 2:35 pm IST

ठाणे: Two people died महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर मंगलवार को कार और बस की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार सुबह रायगढ़ जिले के पोलादपुर के पास राजमार्ग पर हुई।

Read More: इस शख्स ने अपनी बेगम की याद में बनवाया प्यार का महल, हूबहू दिखता है ताजमहल जैसा 

Two people died उन्होंने बताया कि कार महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस से टकरा गई। अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना में अंबरनाथ निवासी जयवंत सावंत (60) और मुंबई के घाटकोपर निवासी किरण घाघे (28) की मौत हो गई। उन्होंने आगे बताया कि घायल हुए तीन व्यक्तियों में ठाणे जिले के अंबरनाथ और बदलापुर के रहने वाले सावंत के परिजन शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि, दुर्घटना में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।