नवी मुंबई में छह वर्षीय छात्र के उत्पीड़न के आरोप में दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज
नवी मुंबई में छह वर्षीय छात्र के उत्पीड़न के आरोप में दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे, 26 दिसंबर (भाषा) नवी मुंबई के एक निजी स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ छह वर्षीय छात्र के उत्पीड़न और उसे प्रताड़ित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि कामोठे स्थित इस स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ यह प्राथमिकी बच्चे के अभिभावक की शिकायत पर दर्ज की गई है।
अभिभावक के बयान के अनुसार, 14 नवंबर को एक शिक्षक ने दूसरी कक्षा की एक छात्रा को बुलाया और उसे एक लड़के के गाल पर पांच से छह थप्पड़ मारने को कहा।
अधिकारी ने बताया कि शिक्षक कथित रूप से बच्चे को प्रताड़ित होते देखता रहा और हंसता रहा।
शिकायत के अनुसार, 28 नवंबर को अंग्रेजी की कक्षा के दौरान, एक अन्य शिक्षक ने कथित रूप से उसी बच्चे को कंपास बॉक्स से पीटा, जिससे उसका होंठ सूज गया।
प्रारंभिक जांच के बाद बुधवार को कामोठे थाने में किशोर न्याय (देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
थाने के एक अधिकारी ने कहा, “हम स्कूल के कर्मचारियों के आचरण और स्कूल के माहौल की जांच कर रहे हैं।”
भाषा खारी मनीषा
मनीषा

Facebook



