पालघर में ‘डेटिंग ऐप’ के जरिए मिले पुरुषों को लूटने के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार
पालघर में 'डेटिंग ऐप' के जरिए मिले पुरुषों को लूटने के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार
पालघर, 28 नवंबर (भाषा) पालघर जिले में ‘डेटिंग ऐप’ के जरिए पुरुषों को फंसाकर उन्हें नींद की गोलियां देने के बाद लूटने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मांडवी थाने के अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से चार लाख रुपये मूल्य के चोरी के सामान बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘दोनों ऑनलाइन ‘डेटिंग ऐप’ के जरिए पुरुषों से संपर्क कर उनसे मिलती थीं और फिर उन्हें नींद की गोलियां खिलाकर उनके गहने और नकदी लूट लेती थीं। विरार पश्चिम के 31 वर्षीय एक व्यक्ति की शिकायत पर जांच शुरू हुई। इस व्यक्ति को 22 नवंबर को एक लॉज में इसी तरह लूटा गया था। उससे 20 ग्राम सोने की चेन, एक मोबाइल फोन और एक स्मार्ट घड़ी लूट ली गयी, जिसकी कुल कीमत 1.83 लाख रुपये है।’
अधिकारी ने बताया कि पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी ‘डेटिंग ऐप’ से अपने प्रोफाइल डिलीट कर देती थीं, लॉज में अस्पष्ट पहचान पत्र और गलत फोन नंबर देती थीं और ऑनलाइन भुगतान करने से भी बचती थीं।
उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ काशीमीरा थाने में भी ऐसा ही मामला दर्ज है।
अधिकारी ने बताया, ‘आरोपियों में से एक उत्तरी मुंबई के मालवणी की रहने वाली है, जबकि दूसरी हिमाचल प्रदेश की निवासी है और महानगर में रहती है। उनकी उम्र करीब 30 साल है। उन पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश

Facebook



