उद्धव ने बाल ठाकरे का अपमान करने वाले समाजवादियों से हाथ मिलाकर पाप किया: शिंदे

उद्धव ने बाल ठाकरे का अपमान करने वाले समाजवादियों से हाथ मिलाकर पाप किया: शिंदे

उद्धव ने बाल ठाकरे का अपमान करने वाले समाजवादियों से हाथ मिलाकर पाप किया: शिंदे
Modified Date: October 15, 2023 / 11:02 pm IST
Published Date: October 15, 2023 11:02 pm IST

मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को आरोप लगाया कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे-यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने उन समाजवादियों को बढ़ावा देने का ‘‘पाप’’ किया है जिन्होंने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का उनके जीवनकाल में अपमान और विरोध किया था।

शिंदे ने ठाणे में संवाददाताओं से बात करते हुए आरोप लगाया कि समाजवादी नेताओं के साथ हाथ मिलाने का कदम हिंदुत्व विचारधारा में ‘मिलावट’ करने जैसा है।

शिंदे ने कहा, ‘यहां तक ​​कि बालासाहेब ठाकरे भी कांग्रेस और समाजवादियों से हाथ मिलाने के ऐसे कृत्य को माफ नहीं करेंगे। उद्धव ठाकरे ने उन समाजवादियों से हाथ मिलाकर पाप किया है जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे का उनके जीवनकाल में अपमान और विरोध किया।’

 ⁠

शिंदे ने यह बयान ठाकरे की उन टिप्पणियों पर दिया जो उन्होंने दिन में 21 समाजवादी परिवार दलों की एक सभा को संबोधित करते हुए दी थी।

उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा था कि समाजवादियों के साथ पुराने मतभेद मुख्य रूप से वैचारिक थे जिन्हें लोकतंत्र के हित में सुलझाया जा सकता है।

भाषा

अभिषेक प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में