उद्धव ने राज से मुलाकात की, चचेरे भाइयों के बीच इस महीने की यह चौथी मुलाकात

उद्धव ने राज से मुलाकात की, चचेरे भाइयों के बीच इस महीने की यह चौथी मुलाकात

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 11:29 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 11:29 PM IST

मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) संभावित गठबंधन की अटकलों के बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के आवास पर जाकर बुधवार को उनसे मुलाकात की। यह इस महीने उनकी चौथी मुलाकात थी।

शिवसेना (उबाठा) के एक पदाधिकारी ने बताया कि उद्धव अपनी चाची और राज की मां कुंदा ठाकरे को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए ‘शिवतीर्थ’ गए।

कभी कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे ठाकरे भाइयों के बीच तब से यह आठवीं मुलाकात है जब वे जुलाई में महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में शामिल करने के फैसले का विरोध करने के लिए एक साथ आए थे।

दोनों चचेरे भाई और उनके परिवार पिछले सप्ताह शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा आयोजित ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम के अवसर पर मिले थे।

छोटे भाई राज ठाकरे ने 2005 में अविभाजित शिवसेना छोड़ दी थी और इसके लिए उद्धव को जिम्मेदार ठहराया था तथा मनसे पार्टी बनाई थी।

हालांकि, 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने-अपने दलों को मिली हार के बाद दोनों नेताओं ने कटुता को पीछे छोड़कर अस्तित्व के लिए एक साझा आधार तलाशने का फैसला किया।

शिवसेना (उबाठा) और मनसे नेताओं ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में 31 जनवरी 2026 से पहले होने वाले ग्रामीण और शहरी निकाय चुनावों से पूर्व दोनों दलों का एक साथ आना अब महज औपचारिकता मात्र है।

भाषा सिम्मी संतोष

संतोष