Maharashtra Assembly Election 2024 : उद्धव ठाकरे होंगे मुख्यमंत्री पद का चेहरा..! MVA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार, उम्मीदवारों के नाम भी तय!
Maharashtra Assembly Election 2024 : कांग्रेस और शरद पवार के गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पश्चिम महाराष्ट्र की तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
Uddhav Thackeray is the face of the Chief Minister
मुंबई। Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों जोरशोर से शुरू हो गईं हैं। महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। कांग्रेस की अगुवाई वाली महा विकास आघाडी (MVA) ने भी सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। महाराष्ट्र के सांगली जिले को लेकर महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे पर सहमती लगभग बन चुकी है।
Maharashtra Assembly Election 2024 : बता दें कि सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, सूत्रों को माने तो गठबंधन सीट शेयरिंग फॉर्मूले के साथ-साथ उम्मीदवारों के नाम भी तय कर चुका है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस और शरद पवार के गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पश्चिम महाराष्ट्र की तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के दो उम्मीदवार इस क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं।
उद्धव ठाकरे सीएम का चेहरा!
विधानसभा चुनाव को लेकर महा विकास आघाडी की बैठक दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर हुई। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रोडमैप तय किया गया। दिल्ली में खरगे के आवास पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री के पद को लेकर फिलहाल सहमति बनती दिख रही है। शिवसेना नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एमवीए की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकते हैं।
जानें कहां से किसको मिल सकता है टिकट
सूत्रों के अनुसार सांगली में कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ सकती है। पलुस से कांग्रेस के विश्वजीत कदम को टिकट मिल सकता है। वहीं, विक्रम सावंत जत विधानसभा से और पृथ्वीराज पाटिल सांगली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। एनसीपी शरद पवार गुट में जयंत पाटिल को इस्लामपुर से और रोहित पाटिल को तासगांव से टिकट दिया जा सकता है। मानसिंग नाइक शिराला सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं। शिवसेना उद्द बालासाहेब ठाकरे पार्टी में खानापुर से चन्द्रहार पाटिल और मिराज से सिद्धार्थ जाधव को टिकट दिया जा सकता है।
एनडीए का मुकाबला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला महाविकास अघाड़ी और एनडीए के बीच है। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार और शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे प्रमुख दल हैं। वहीं, एनडीए में भारतीय जनता पार्टी के अलावा शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट और राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी अजीत पवार गुट शामिल हैं। फिलहाल एनडीए सत्ता में है, जिसमें शिवसेना के एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं। एनसीपी के अजीत पवार और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री हैं।

Facebook



