लातूर, 25 सिंतबर (भाषा) शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को मध्य महाराष्ट्र के लातूर जिले में बाढ़ प्रभावित किसानों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों की चिंताएं सरकार तक पहुंचे।
उन्होंने क्षेत्र में किसानों की आत्महत्या की घटनाओं का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारे हाथ में कुछ नहीं है, लेकिन मैं यहां आपसे मिलने आया हूं। निराश न हों और कोई गलत कदम न उठाएं।’
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरी ताकत से किसानों के साथ है।
पूर्व मुख्यमंत्री के दिन में बाद में धाराशिव, बीड, जालना और छत्रपति संभाजीनगर का दौरा करने की उम्मीद है।
20 सितंबर से मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ ने कम से कम नौ लोगों की जान ले ली है।
भाषा तान्या तान्या नरेश
नरेश