रायपुर, 25 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है और खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वह यहां संसद खेल महोत्सव, फिट युवा, विकसित भारत कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
साय ने कहा, ‘‘इस तरह के आयोजन युवा पीढ़ी में खेल संस्कृति को मजबूत करते हैं और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ सरकार खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। छत्तीसगढ़ में खेल पुरस्कार समारोह फिर से शुरू हो गया है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ओलंपिक के लिए चयनित राज्य के खिलाड़ियों को 21 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। ओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः तीन करोड़, दो करोड़ और एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।’’
भाषा
पंत
पंत