एमवीए की ‘वज्रमूठ’ रैली में शिरकत करेंगे उद्धव ठाकरे: राउत

एमवीए की ‘वज्रमूठ’ रैली में शिरकत करेंगे उद्धव ठाकरे: राउत

एमवीए की ‘वज्रमूठ’ रैली में शिरकत करेंगे उद्धव ठाकरे: राउत
Modified Date: April 14, 2023 / 06:15 pm IST
Published Date: April 14, 2023 6:15 pm IST

(फोटो के साथ)

नागपुर, 14 अप्रैल (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार को नागपुर में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की ‘वज्रमूठ’ रैली में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि रैली को रोकने के लिए “सरकार और अन्य” के द्वारा बाधाएं खड़ी की जा रही हैं, जिसका मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने गढ़ में डरी हुई है।

नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय है और यह विदर्भ क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर है। नागपुर महाराष्ट्र के उन क्षेत्रों में से एक है जहां भाजपा 1980 के दशक से मजबूत रही है।

 ⁠

पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे के प्रमुख सहयोगी राउत शुक्रवार को रैली की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस रैली को एमवीए के घटक दलों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा )और कांग्रेस के नेता भी संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा, “रैली सभी आवश्यक अनुमतियों के साथ आयोजित की जा रही है। इसके बावजूद सरकार और कुछ अन्य लोग इसके आयोजन को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। लिहाजा इसका मतलब है कि आप अपने घरेलू मैदान पर डरे हुए हैं।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के महाराष्ट्र दौरे के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि उनके पास इसका ब्योरा नहीं है।

राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और गांधी निश्चित रूप से मुलाकात करेंगे और कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सोमवार को मुंबई के बांद्रा में ठाकरे के आवास मातोश्री जाकर इस पर चर्चा करेंगे।

वी.डी. सावरकर के खिलाफ बयानों पर भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले की नसीहत पर राउत ने कहा कि सत्तारूढ़ दल को दिवंगत हिंदुत्व विचारक के विचारों और दृष्टिकोण को पढ़ने व समझने की जरूरत है।

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में