ठाणे में अस्पताल ले जाते समय विचाराधीन कैदी की मौत
ठाणे में अस्पताल ले जाते समय विचाराधीन कैदी की मौत
ठाणे, 10 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक जेल में 51 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी की बेहोश होने के बाद अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
खड़कपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वह ठाणे के भयंदर का निवासी था और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित था।
उन्होंने यह विवरण नहीं दिया कि उसे किस आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि सात मार्च को दोपहर करीब 12.45 बजे कल्याण स्थित आधारवाड़ी जेल शौचालय से लौटते समय कैदी बेहोश होकर जमीन पर गिर गया था।
जेल अधिकारियों ने उसे तुरंत जेल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि कैदी की हालत बिगड़ने पर उसे उल्हासनगर के केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अधिकारी मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत

Facebook



