बारिश ने मचाई तबाही, किसान हुए परेशान, फसल हुई बर्बाद…
बारिश ने मचाई तबाही, किसान हुए परेशान, फसल हुई बर्बाद : The rain caused havoc, the farmers were upset, the crop got ruined...
औरंगाबाद । मराठवाड़ा के कम से कम छह जिलों में बेमौसम बारिश के कारण 62000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर फसल के नुकसान की सूचना है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मराठवाड़ा क्षेत्र में 14 मार्च से हो रही बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े : इन राशियों पर बरसेगी भगवान भोलेनाथ की कृपा, जातक धन प्राप्ति कर हो जाएंगे मालामाल
उन्होंने बताया कि महज पांच दिनों की बारिश के कारण छह जिलों में 62480.30 हेक्टेयर भूमि पर फसल खराब हो गई। इन छह जिलों में औरंगाबाद, परभणी, हिंगोली, नांदेड, बीड और लातूर शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि पिछले पांच दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें परभणी में पांच और लातूर में एक मौत हुई।
यह भी पढ़े : IAS अफसरों का हुआ बड़ा फेरबदल, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें सूची

Facebook



