लातूर, 31 अक्टूबर (भाषा) भारतीय संविधान के शिल्पकार और समाज सुधारक डॉ. भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा और स्मारक का महाराष्ट्र के लातूर जिले में ‘जय भीम’ के नारों और आतिशबाजी के बीच अनावरण किया गया।
अधिकारियों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को उदगीर में इस प्रतिमा का अनावरण करना था, लेकिन किसी कारणवश वह बृहस्पतिवार रात के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उनकी अनुपस्थिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक अमोल मिटकरी ने पवार द्वारा भेजा गया बधाई संदेश पढ़ा।
इस अवसर पर 235 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया, जिनमें चाकूर-अतनूर-घावन मार्ग और उदगीर के विश्वशांति बुद्ध विहार के सामने विकसित किए जाने वाले एक पार्क का निर्माण कार्य शामिल है। उदगीर लातूर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है।
भाषा मनीषा संतोष
संतोष