महाराष्ट्र के उच्च संक्रमण दर वाले चार जिलों में टीकाकरण तेज किया जाएगा: टोपे |

महाराष्ट्र के उच्च संक्रमण दर वाले चार जिलों में टीकाकरण तेज किया जाएगा: टोपे

महाराष्ट्र के उच्च संक्रमण दर वाले चार जिलों में टीकाकरण तेज किया जाएगा: टोपे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : August 4, 2021/7:50 pm IST

मुंबई, चार अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि पुणे समेत उच्च संक्रमण दर वाले चार जिलों में टीकाकरण तेज करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन चार जिलों – कोल्हापुर, सांगली, सतारा और पुणे- के प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि इन जिलों में कोविड​​​-19 के मामलों में वृद्धि राज्य के बाकी हिस्सों की तुलना में अधिक है।

उन्होंने कहा, ”स्वास्थ्य विभाग मरीजों की निगरानी, ​​जांच और उपचार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। नोडल अधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए कहा गया है।” टोपे ने कहा, ”हम केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन की निर्बाध आपूर्ति किये जाने पर जोर दे रहे हैं।”

मंत्री ने कहा कि महामारी की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए कोविड​​​​-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्त कार्यान्वयन आवश्यक है। आंकड़ों से पता चलता है कि जिन देशों ने अपनी अधिकतम वयस्क आबादी का टीकाकरण किया है, वे महामारी की तीसरी लहर को रोकने में सक्षम हैं।”

भाषा

जोहेब प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers