‘बॉर्डर 2’ के लिए ट्रोल किए जाने पर बोले वरुण: काम बोलेगा

'बॉर्डर 2' के लिए ट्रोल किए जाने पर बोले वरुण: काम बोलेगा

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 01:32 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 01:32 PM IST

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर-2’ में अपनी उपस्थिति को लेकर ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करने वाले अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह आलोचना पर ध्यान नहीं देते हैं और उनका मानना ​​है कि फिल्म रिलीज होने के बाद उनका काम खुद ही अपनी कहानी बयां कर देगा।

फिल्म के गाने ‘घर कब आओगे’ के रिलीज होने के बाद, सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने गाने में धवन के हावभाव की आलोचना की, कुछ ने उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाया और तर्क दिया कि वह एक सैनिक की भूमिका के लिए उपयुक्त नहीं हैं।

धवन ने मंगलवार शाम फिल्म के प्रचार कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको शोर-शराबा बंद करना चाहिए और काम को खुद बोलने देना चाहिए। ये सब होता रहता है, लेकिन मुझे इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए काम नहीं करता। मैं कैसा काम करता हूं, ये आपको इस शुक्रवार को पता चल जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे फिल्म पर भरोसा है और एक अच्छी फिल्म बनाना महत्वपूर्ण है। मुझे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की चिंता नहीं है और मैं उस सोच का समर्थक हूं जहां काम ही आपकी पहचान बनता है।’

साल 1997 की ऐतिहासिक युद्ध फिल्म ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी में ‘बॉर्डर 2’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी बयां करती है। इसमें सनी देओल सेना के अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जो ‘केसरी’ का निर्देशन कर चुके हैं।

इस फिल्म में धवन परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभाएंगे।

टी-सीरीज और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

फिल्म में दिलजीत दोसांझ, परमवीर चीमा, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह जैसे कलाकार भी हैं।

भाषा तान्या वैभव

वैभव