Varun Dhawan On Trolling: ‘मैं इसके लिए काम नहीं करता..’, रिलीज से पहले Border 2 में कास्टिंग पर उठे सवाल, ट्रोलिंग किए जाने पर वरुण धवन ने दिया करारा जवाब

Varun Dhawan On Trolling: 'मैं इसके लिए काम नहीं करता..', रिलीज से पहले Border 2 में कास्टिंग पर उठे सवाल, ट्रोलिंग किए जाने पर वरुण धवन ने दिया करारा जवाब

Varun Dhawan On Trolling: ‘मैं इसके लिए काम नहीं करता..’, रिलीज से पहले Border 2 में कास्टिंग पर उठे सवाल, ट्रोलिंग किए जाने पर वरुण धवन ने दिया करारा जवाब

Varun Dhawan On Trolling | Photo Credit: Instagram Screengrab

Modified Date: January 21, 2026 / 08:17 pm IST
Published Date: January 21, 2026 8:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लगातार ट्रोल किए जा रहे वरुण धवन
  • कहा- आलोचना पर ध्यान नहीं, काम खुद बोलेगा
  • ये आपको इस शुक्रवार को पता चल जाएगा: वरुण धवन

मुंबई: Varun Dhawan On Trolling आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर-2’ में अपनी उपस्थिति को लेकर ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करने वाले अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह आलोचना पर ध्यान नहीं देते हैं और उनका मानना ​​है कि फिल्म रिलीज होने के बाद उनका काम खुद ही अपनी कहानी बयां कर देगा। फिल्म के गाने ‘घर कब आओगे’ के रिलीज होने के बाद, सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने गाने में धवन के हावभाव की आलोचना की, कुछ ने उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाया और तर्क दिया कि वह एक सैनिक की भूमिका के लिए उपयुक्त नहीं हैं।

Border 2 धवन ने मंगलवार शाम फिल्म के प्रचार कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको शोर-शराबा बंद करना चाहिए और काम को खुद बोलने देना चाहिए। ये सब होता रहता है, लेकिन मुझे इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए काम नहीं करता। मैं कैसा काम करता हूं, ये आपको इस शुक्रवार को पता चल जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे फिल्म पर भरोसा है और एक अच्छी फिल्म बनाना महत्वपूर्ण है। मुझे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की चिंता नहीं है और मैं उस सोच का समर्थक हूं जहां काम ही आपकी पहचान बनता है।’ साल 1997 की ऐतिहासिक युद्ध फिल्म ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी में ‘बॉर्डर 2’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी बयां करती है। इसमें सनी देओल सेना के अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जो ‘केसरी’ का निर्देशन कर चुके हैं।

 ⁠

इस फिल्म में धवन परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभाएंगे। टी-सीरीज और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ, परमवीर चीमा, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह जैसे कलाकार भी हैं।

इन्हें भी पढ़े:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।