Viral Video: बीच सड़क पर युवकों की गुंडागर्दी, क्लब के बांउसरों पर डंडा बरसाने का वीडियो हो रहा वायरल…
Men pelted the club bouncer with sticks: इस वीडियो में दो बांउसर और अन्य अन्य लोग एक दूसरे पर डंडा बरसाते दिख रहे हैं।
Men pelted the club bouncer with sticks
Men pelted the club bouncer with sticks: पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां 10 लोगों के बीच मारपीट का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह मारपीट पुणे में स्थित एक क्लब का है। इस वीडियो में दो बांउसर और अन्य अन्य लोग एक दूसरे पर डंडा बरसाते दिख रहे हैं।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में घटना कब हुई, वायरल फुटेज सोमवार को साझा किया गया था। इसमें तीव्र शारीरिक टकराव के साथ तीखी झड़प को दिखाया गया। विवाद का कारण अज्ञात बना हुआ है।
Men pelted the club bouncer with sticks: वीडियो में किसी गंभीर मामले में दो व्यक्तियों को डंडो से दूसरों पर हमला करते हुए दिखाया गया है। विवाद में शामिल लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वीडियो में साइकिल पर सवार एक पुरुष और महिला के बीच अप्रत्याशित मुठभेड़ भी कैद है, जो चल रहे विवाद पर ठोकर खाते हैं। घटना के आसपास की परिस्थितियां, साथ ही क्या स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई की है।
पुणे में क्लब के पास कुछ लोगों और बाउंसरों के बिच मारपीट #वायरलवीडियो pic.twitter.com/g0KqEJOBK3
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) November 13, 2023
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



